Film Director Kaise Ban Sakte Hain | भारत में फिल्म डायरेक्टर (निर्देशक) कैसे बनें: पूरी जानकारी!

विश्व में Bollywood Film Industry का एक अलग ही नाम और पहचान है। भारत तथा कई अलग अलग देशों के लोग बॉलीवुड का हिस्सा बनना चाहते हैं। कई लोग हिंदी फिल्मों में TV सीरियल में एक कलाकार के रूप में काम करने का सपना देखते हैं और कई लोग सपना देखते हैं फिल्म डायरेक्टर कैसे बने।

Film Director Kaise Ban Sakte Hain-भारत में फिल्म डायरेक्टर (निर्देशक) कैसे बनें: पूरी जानकारी!
Film Director Kaise Bane

फिल्म डायरेक्टर कैसे बनें (Film Director Kaise Ban Sakte Hain)

एक फिल्म को बनाने के लिए डायरेक्टर की भूमिका सबसे अहम् होती है। एक क्रिएटिव फिल्म डायरेक्टर अपने storytelling से और सभी किरदारों को स्क्रीन पे कुछ ऐसे दिखने की कोशिश करते हैं की मनो, कोई फिल्म की कहानी नहीं बल्कि सबकुछ हकीकत में हो रहा हे। आज हम इस आर्टिकल से जानेंगे की फिल्म डायरेक्टर कैसे बने, बॉलवुड फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए क्या क्या करना पड़ता है, कैसे फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलता है, एक सफल Film Director Kaise Ban Sakte Hain और इसके लिए कितनी पढाई करनी चाहिए।

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कितनी पढाई करनी चाहिए?

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए एक क्रिएटिव दिमाग का होना जरुरी है, लेकिन यहाँ बात आती है Film Director Kaise Ban Sakte Hain और उसके लिए जरुरी पढाई की । हम सिंपल ग्रेजुएट हो के फिल्म डायरेक्शन के फील्ड में कदम नहीं रख सकते, अगर कोशिश भी करें तो भी हमे बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। लेकिन एक फॉर्मल एजुकेशन के साथ फिल्म डायरेक्शन आसान हो सकता है। भारत में कई Institute उपलब्ध हैं जो film making और direction का courses पदान करते हैं।

Film making और Direction सिखने के लिए इसकी पढाई करना जरुरी है। Film making की बारीकियों को शिखना, पुरे डेडिकेशन के साथ एक फिल्म को बनाना एक डायरेक्टर के लिए चुनौती से काम नहीं है। एक सफल डायरेक्टर बनने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ता है और ये मेहनत आपके पढाई के साथ ही सुरु हो जाता है।

भारत के Top 10 फिल्म निर्देशन इंस्टिट्यूट का नाम (Top 10 film direction institute in India)

  • Film and Television Institute of India, Pune
  • Satyajit Ray Film and Television Institute, Kolkata
  • Whistling Woods International, Mumbai
  • National Institute of Design, Ahmedabad
  • Asian Academy of Film & Television, Noida
  • Annapurna International School of Film and Media, Hyderabad
  • Zee Institute of Media Arts, Mumbai
  • Digital Academy – The Film School, Mumbai
  • Matrikas Film School, Delhi
  • Srishti Institute of Art, Design and Technology, Bengaluru.

इन इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेके आप अपनी journey की शुरुआत कर सकते हैं और एक Film Director बन सकते हैं।

Film Direction Course Fee कितना होता है ?

फिल्म डायरेक्शन तथा Film making का कोर्स के लिए अलग अलग Institutions की Course Fee भी अलग-अलग होता है। कई इंस्टिट्यूट में इन courses का fee बहुत ही कम होते हैं, तो कई इंस्टिट्यूट में  इस कोर्स के लिए मोठे पैसे खर्च करने पड़ते हैं।  मोटामोटी आप मान सकते हैं की आपको फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए 2,00,000-25,00,000 तक खर्च करने पड़ सकते हैं। यह पूरी तरह से Depend करता है की आपको कोनसी Institute में Admission मिलता है।

फिल्म निर्देशक के रूप में अनुभव प्राप्त करना:

एक सफल फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए और बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाने के लिए कई फिल्म डायरेक्टर दिन रात म्हणत करते हैं। वहीँ एक नए डायरेक्टर के रूप में अपने आपको इस फिल्म इंडस्ट्री में सावित करना आपने आप में एक बड़ी चुनौती है। सबसे पहले फिल्म डायरेक्शन में करियर बनाने के लिए किसी भी नए डायरेक्टर को छोटे छोटे प्रोजेक्ट्स में काम करने पड़ते हैं, एक पोर्टफोलियो बनाना होता है।

इस काम के लिए आपको कई सारे Short Film में काम करने पद सकते हैं, Film Direction की बारीकियों को सिखने के लिए कई सारे प्रोजेक्ट्स में किसी बड़े डायरेक्टर को Assist भी करना पड़ सकता है। फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत और अनुभव की जरुरत पड़ती है। इस दौरान आपको यह समझ में आ जायेगा की एक फिल्म डायरेक्टर के लिए, केवल डायरेक्शन ही नहीं सीखनी बल्कि चीजों को कैसे क्रिएटिव तरीके से लोगों तक पहुँचाना जरुरी होता है।

नेटवर्क:

फिल्म इंडस्ट्री में एक डायरेक्टर के लिए महत्वपूर्ण होता है नेटवर्क! आपको नए नए opportunity के लिए फिल्म इंडस्ट्री के कई organizations के साथ जुड़ना पड़ता है, इंडस्ट्री से जुड़े कई प्रोडूसर्स, डायरेक्टर्स और एक्टर्स के साथ संबंध बनाना और उनसे कुछ सीखना जरुरी होता है। बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम करने के लिए और उनसे सिखने के लिए आपको एक स्ट्रांग नेटवर्क की जरुरत पड़ेगी।

इंडस्ट्री के इन दिग्गजों से सीखना और उनकी एडवाइस को फॉलो करते हुए आपको अपनी मंजिल करीब दिखने लगेगा। हर एक डायरेक्टर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहता है, लेकिन मंजिल पर पहुँचने के लिए आपको ससफलता की एक एक सीडी चढ़ना होगा।

डायरेक्टर के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में एक पहचान बनाना:

एक सक्सेसफुल फिल्म को बनाना एक फिल्म डायरेक्टर का सपना होता है। फिल्म के Success और Failure का जिम्मेदार होता है डायरेक्टर। जितना ज्यादा क्रिएटिव तरीके से फिल्म को लोगों के सामने प्रेजेंट कीया जायेगा, लोग उस फिल्म को उतना ही पसंद करेंगे। एक फिल्म डायरेक्टर को अपना हर एक प्रोजेक्ट में कुछ नया दिखाना होता है जो लोगों को पसंद आये और जिससे उन्हें सक्सेस मिलता रहे।

फिल्ममेकर्स अपने पैसे लगाते हैं डायरेक्टर के काबिलियत पे, उनको उस डायरेक्टर पर भरोसा होता है। फिल्म डायरेक्टर भी जी जान से मेहनत करते हैं एक अच्छी फिल्म बनाने की। लाखों करोड़ों दर्शक ऐसे भी होते हैं, जो केवल सिनेमा देखने इसीलिए जाते हैं क्यों की उनको उस फिल्म के डायरेक्टर पर भरोसा होता है की एक अच्छा फिल्म बनाये होंगे।

फिल्म डायरेक्शन की करियर में चुनौतियां और बाधाएं:

जैसे की हर एक फिल्ड में कुछ न कुछ चुनौतियां और बाधाएं आते हैं, वैसे ही फिल्म डायरेक्शन में करियर बनाना आज के दौर में इतना आसान नहीं होगा। फिल्म मेकिंग के रस्ते में भी कई चुनौतियां और बाधाएं आएंगे, सबसे बड़ा चुनौती है “competition,” फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े बड़े डायरेक्टर हैं, ऐसे में एक नए बन्दे के लिए इंडस्ट्री में काम करना काफी मुश्किल हो सकता है।

लेकिन इन चुनौतियों का सामना करके अपने आपको सावित करने के लिए एक डायरेक्टर की सोच और रचनात्मक दृष्टि दूसरे डायरेक्टर से अलग रखना जरुरी है।

निष्कर्ष:

खासकर भारत में फिल्म डायरेक्शन में करियर बनाना आज के समय में इतना आसान नहीं होगा। लेकिन जब कोई इंसान अपने अंदर के प्रतिभा को पुरे दिल से, ईमानदारी और कड़ी मेहनत से नमिमकीन को भी मुमकिन कर दिखता है। फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर की जगह सबसे ऊपर होता है, जब वो अपनी reputation और अपनी creativity को बरक़रार रख सके और अपनी डायरेक्शन से एक अच्छी फिल्म तैयार कर सके।

इस लेख से आपको Film Director Kaise Ban Sakte Hain की पूरी जानकारी देनेकी कोशिश की है। लेकिन आपको इससे कितनी मदद मिला हमे कमेंट में जरूर बताएं। ऐसे ही जरुरी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग trendingclub.co.in दुबारा visit जरूर करें, आज के लिए बस इतना ही; नमस्कार !

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top