5G नई टेक्नॉलजी अपग्रेड से सावधान एक मैसेज से बैंक अकाउंट्स हो रहे हैं खाली, पुलिस ने किया आगाह, आप न करें ये गलती

IMAGE-NEWSTRACK

4G SIM  को 5G SIM मे अपग्रेड करने के नाम पर फ्रॉड किया जा रहा है !

दुनिया को तेजी से बदलने मे 5G टेक्नॉलजी अहम भूमिका  निभाएगी!

4G(1GBPS) की तुलना मे 5G(20GBPS) की स्पीड काफ़ी तेज होगी !

आपके फोन मे आए किसी भी अनचाहे लिंक को कभी क्लिक न करे इससे आपके बैंक अकाउंट खाली हो सकता है!

साइबर सेल का कहना है की  Switch from 4G to 5G वाले फ्रॉड लिंक पर क्लिक ना करें हो सकता है नुकसान 

5G मोबाइल सेवा भारत देश में शुरू हो चुकी है. कई शहरों में Jioऔर Airtel की 5G सेवा शुरू  की जा  चुकी है

जल्द ही पूरे भारत मे 5G सेवा शुरू हो जाएगी और टेक्नॉलजी की तरफ भारत एक ओर कदम आगे बढ़ेगा!