भारतीय वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे शक्तिशाली वायुजाने भारतीय वायुसेना से जुड़ी कुछ खास बातें ।सेना 

भारतीय वायुसेना दिवस की सुरुआत 8 अक्टूबर 1932 मे हुई थी।

भारतीय वायुसेना को पहले रॉयल इणिडयन एयरफोर्स कहा जाता था।

वर्तमान मे भारतीय वायुसेना 1.70 लाख से ज्यादा सैनिक कार्यरत है।

रफ़ाल,सुखोई,मिराज, मिग 29,मिग 21,तेजश जैसे लड़ाकू विमान भारतीय वायुसेना को ताकतवर बनाते है। 

वायुसेना का प्रथम रैंक भारत के राष्ट्रपति को समर्पित होता है।

भारत के पास ध्रुव,चेतक,चीता, हल रुद्र जैसे शक्तिशाली लड़ाकू हेलिकाप्टर है।

भारत के पास फाइटर पायलेट 600,हेलिकाप्टर 720,अटैक जेट 804,अटैक चॉपर्स 49 के करीब है। 

भारतीय वायुसेना का आदर्श वाक्य - नभ:स्परिनश  दीप्तम है।