Adani Power का शेयर आज 5% की उछाल के साथ  रिकॉर्ड हाई पर है।

Adani Power shares hit record high.

Adani Group ने जब DB Power को खरीदने का एलान किया तब शेयर की कीमत में उछाल देखने को मिला। 

Image Credit: Mint

Adani Power का शेयर आज आपने all time high पर ट्रेड कर रहा है। 

Adani Power Stock की कीमत BSE पर 432.80 रुपए है जो की 52 wk low से करीब 6 गुना ज्यादा है। 

आपको बता दें Adani Power अडानी ग्रुप की एक सब्सिडरी कंपनी है जो पावर और एनर्जी पर काम करती है। 

Image Credit: Moneycontrol

कंपनी के शेयर प्राइस में उछाल के साथ कंपनी का मार्किट कैप 166928 करोड़ पर पहुँच चूका है। 

Image Credit: Businesstoday

Adani Power का शेयर पिछले एक साल में अपने शेयर धारकों को 4 गुना प्रॉफिट दे चूका है। 

Image Credit: Screenshot Moneycontrol

Adani Power प्रमोटर्स की होल्डिंग्स 74.97 है जो की एक बहुत बड़ा नंबर है  और पिछले 5 क्वाटर से प्रमोटर्स की होल्डिंग्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Moneycontrol के अनुसार Adani Power के शेयर को BUY सिग्नल मिल रहा है लेकिन रिटेल इन्वेस्टर्स को इस लेवल पे प्रॉफिट बुकिंग की जरुरत  है। 

Image Credit: Screenshot Moneycontrol