Om Raut Film Adipurush Trailer Review!

Image credit : Google

दोस्तों काफी इंतिजार के बाद आज आखिरकार Adipurush की ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुकी है।

Image credit : Google

बाहुबली स्टार प्रभास को फिर से स्क्रीन पर एक्शन करते देखेंगे, लेकिन इस बार प्रभु श्री राम का नाम लेके। 

Image credit : Google

फिल्म के ट्रेलर में हमे कुछ ऐसे विज़ुअल्स दिखे जो हमने सोचा भी नहीं था। 

Image credit : Google

फिल्म में कृति सनन में माता सीता का रोले प्ले किया है, जिसमे वो बहुत अच्छे लग रहे हैं। 

Image credit : Google

आदिपुरुष का टीज़र जब रिलीज़ हुआ था तब दर्शोकों ने उसे बहुत ही बेकार बताया था और फिल्म के डायरेक्टर   Om Raut को भी काफी कुछ सुनना पड़ा।  

Image credit : Google

इस वजह से फिल्म के मेकर्स ने ट्रेलर की रिलीज़ डेट पोस्टपोंड कर दी थी और फिल्म में काफी कुछ बदलाव करने की बात की थी। 

Image credit : Google

चूँकि Adipurush रामायण पर आधारित है, इसीलिए ट्रेलर तो बहुत अच्छा बना है और काफी कुछ फिल्म में बदलाव भी किया गया है। 

Image credit : Google

फिल्म के ट्रेलर में कुछ missing लगा हमे। और वो क्या है सोचते सोचते मेरा दिमाग खराब होने लगा था।

Image credit : Google

बाद में मेने जब प्रभु श्री राम का तस्वीर देखा तो पता चला। भाई डायरेक्टर ने तो श्री राम की किरदार निभा रहे प्रभास की चेहरे पर तो वो मुस्कराहट देखने को नहीं मिला। 

Image credit : Google

खेर कोई बात नहीं ये तो सिर्फ ट्रेलर है उम्मीद है की प्रभास प्रभु श्री राम के किरदार को जस्टिफाई कर पाएंगे।फिल्म की रिलीज़ डेट 16 जून को राखी गई है। 

Image credit : Google

फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे Saif Ali Khan को ट्रेलर के आखिर में दिखाया गया है। सायद ही मेकर्स की कुछ रणनीति है इसमें। 

Image credit : Google

फिल्म में  Saif Ali Khan के लुक को लेके फिल्म प्रेमियों का काफी ख़राब रिएक्शन रहा था। 

Image credit : Google