क्या है ये अग्निपथ योजना,  इस योजना के खिलाप देशभर में युवाओं का विरोध !

4 साल के लिए युवाओं को सेना में भर्ती  के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया है "अग्निपथ" योजना। 

केंद्र सरकार ने इस साल 46 हजार युवाओं को सेना में भर्ती करने का निर्णय लिया है।

अग्निपथ योजना को विरोध कर रहें हैं देशभर के छात्र। 

विरोध के बाद सरकार ने उम्र की सिमा 21 से 23 साल कर दी है।

 युवा सेना में भर्ती होने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।  

लेकिन अग्निपथ योजना से युवाओं को केवल सेना में ४ साल की नौकरी मिलेगी।  

इस योजना के तहत सेना में भर्ती हुए युवा "अग्निवीर" कहलायेंगे। 

इस योजना के तहत सेना में भर्ती हुए युवाओं में से केवल 25% को आगे सेना में कार्य करने का मौका मिलेगा। 

अग्निपथ योजना से सेना में भर्ती हुए 75% युवाओं को 4 साल बाद अपनी नौकरी छोड़नी होगी। 

अग्निपथ योजना से देश भर के युवा खुस नहीं हैं, खासकर जो सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे हैं।