बरखा और अंकुश की कपाडिया एम्पायर को हड़पने की साजिस बुरी तरह से हुई फ़ैल। 

Image Credit : Seriel Update

दरहसल जन्माष्टमी के दिन बरखा, अनुज का सारा बिज़नेस और घर अनुपमा से छीनलेना चाहती थी।

Image Credit : Hotstar

बरखा अनुपमा को एक लीगल नोटिस देती है और उसे खरी खोटी सुनाती है। 

Image Credit : Seriel Update

यह सारी बातें अनुज कोमा में रहते हुए सुन रहे होते हैं। और कुछ देर बाद अनुज को होश आता उसके बाद बरखा का चेरा देखने लायक होता है। 

Image Credit :Live  Hindustan

उस समय बनराज के साथ शाह परिवार और राखी दावे भी कपाडिया हाउस में मौजूद थे। 

Image Credit : Seriel Update

बनराज के ऊपर जो इल्जाम लगाया जा रहा था , अनुज ने होते में आते हीं सचाई सबके सामने बताई। 

Image Credit : Patrika

और अपनी भाई-भाबी की साजिस को देखकर अनुज ने एक बड़ी फैसला ली। 

Image Credit :Live  Hindustan

बनराज को भी अनुज ने इनोसेंट साइट कर दिया, बनराज अनुज को बचाना चाहता था। 

Image Credit : Patrika

लेकिन अपने ही घर के लोगों से इस तरह की व्यवहार देखकर अनुज को काफी बुरा भी लगा। 

Image Credit : Seriel Update