पिछले ११ हप्ते से Bitcoin तेजी से गिर रहा है।
Rocket की गति से इसकी प्राइस बढ़ा था वैसे ही गिर रहा है।
क्रिप्टोकोर्रेंसी का राजा बिटकॉइन आपने All टाइम High से 70% तक गिर चूका है।
Bitcoin 69000 डॉलर से गिर के 20000 डॉलर आ चूका है।
बिटकॉइन के साथ सारे ऑल्ट कॉइन भी तेजी से गिर रहे हैं।
Ethereum का भी हाल बिटकॉइन जैसा हो गया है।
पुरे क्रिप्टोकोर्रेंसी मार्किट में पैनिक का माहौल है।
ऐसे में क्या करे क्रिप्टो निवेशक ? सवाल बहुत बड़ी है।
अभी के लिए Bitcoin ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट से दूर रहना ही सही है।
क्रिप्टोकोर्रेंसी ट्रेडिंग से अपने Hard Earn Money की नुकसान करने से बचें।