रक्त दान एक महान कार्य है ,इस विश्व रक्त दाता दिवस पर रक्त दान करने की सपथ लें।

आपका रक्त दान से किसीकी जिंदगी बच सकती है।

14 जून को मनाया जायेगा विश्व रक्त दाता दिवस। 

आपकी 1 यूनिट ब्लड से 1 जिंदगी बचाया जा सकता है।

डॉक्टर भी सलाह देते हैं blood donate करने की।

इस दिवस की शुरुआत साल 2004 विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा किया गया था।

डॉक्टर कहते हैं blood donate करने हमारे शरीर में नए ब्लड बनता है। 

इस दिवस के मनाने के पीछे एक मात्र उदेश्य है , की लोगों को रक्त दान का महत्व को समझाना।

रक्त दान एक महादान है, Please रक्त दान करें और किसी की जिंदगी बचाएं।