Chat GPT, क्या है जो Google को दे रहा टक्कर! बना नए जमाने का सर्च इंजन -आइए जानते है । 

Google को टक्कर देने के लिए आ गया है। Chat GPT,आइए जानते हैं कि आखिर क्यों इसकी इतनी चर्चा हो रही है।

Fill in some text

Chat GPT आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है। 

इसका फुल फॉर्म है Generative Pre trained Transformer.Chat GPT आपकी लीव एप्लीकेशन से लेकर वीडियो स्क्रिप्ट लिख सकता है।

अभी के वक्त में सर्च इंजन की दुनिया में गूगल अकेला बेताज बादशाह बना हुआ है। दुनियाभर में करीब 90 से 95 फीसद सर्च इंजन मार्केट में गूगल का ही कब्जा है।

लेकिन अब गूगल को Chat GPT से जोरदार टक्कर मिलती दिख रही है। Chat GPT को नए जमाने का सर्च इंजन प्लेटफॉर्म कहा जा रहा है, जो गूगल से आगे सर्च इंजन की दुनिया है।

Chat GPT सर्च इंजन गूगल से अलग है, क्योंकि जब आप इससे कोई सवाल पूछते हैं, तो वो आपके सवाल का जवाब लिखकर देता है।

आपको बात दे की  Chat GPT की टेस्टिंग चल रही है। लेकिन यूजर्स का Chat GPT के साथ एक्सपीरिएंस काफी अच्छा रहा है। 

चैटबॉट सवालों के जवाब बिल्कुल सही और सटीक भाषा में देता है। Chat GPT अंग्रेजी लैंग्वेज को सपोर्ट करता है।

यह Google की तरह सवाल के जवाब में सैकड़ों-हजारों वेबसाइट के लिंक नहीं पेश करता है। Chat GPT सवाल का सीधा जवाब देता है।