Alia Bhat की Darlings मूवी को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 5 अगस्त को रिलीज़ की गई है।
Darlings एक फॅमिली ड्रामा मूवी है, एक औरत पर अपने ही पति पर किये जाने वाले हिंसा को इस मूव के जरिये दिखाया गया है।
Alia Bhatt जो इस मूवी में एक पीड़ित पत्नी "बदरू" का भूमिका निभा रही हैं और आपने पति से बदला लेने की सोचते हैं।
बदरू पहले पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट भी करते हैं आपने पति "हमजा शैख़" के खिलाफ और फिर कंप्लेंट वापस भी ले लेते हैं।
Vijay Varma जो Alia Bhatt के पति के किरदार निभा रहे हैं और एक बेहतर नेगेटिव रोले के लिए इस मूवी में परफेक्ट लग रहे हैं ।
तो चलते हैं कहानी की तरफ बदरू और उनकी माँ (Shefali Shah) प्लान बनाते हैं की हमजा शैख़ को सबक कैसे सिखाया जाये।
दोनों माँ बेटी मिलकर हमजा को घर में ही बांध के रखते हैं और बदरू आपने पति से बदला लेने की शुरुआत करती है।
Climax तक आते आते कहानी में कई मजेदार किस्से भी होते हैं , मूवी के कुछ scene में कॉमेडी को भी डाला गया है।
Darling मूवी एक एंटरटेनमेंट से भरपूर मसाला मूवी है जो सबको पसंद भी आएगा और सबसे बड़ी खास बात पुरे परिवार के साथ इस देख सकते हैं।