DCX systems IPO, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स ?

Image : News 18

DCX systems IPO आज खुल चूका है,  31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक इन्वेस्टर्स इसमें बिड लगा सकते हैं। 

DCX systems IPO प्राइस बैंड 197 - 207 रुपए रखी   गई है।  

DCX systems IPO के एक लोट के लिए आपको करीब 14500 खर्च करने होंगे। 

इस आईपीओ के पहले ही दिन इन्वेस्टर्स के लिए बड़ी खुसखबरी निकल के आई है। 

आईपीओ के खुलते ही GMP  यानि ग्रे मार्किट प्राइस में बढ़ोतरी देखि गई है। 

आईपीओ के अलॉटमेंट 09 नवंबर को राखी गई है। 

अगर आपको अलॉटमेंट मिलती है तो आपके demat अकाउंट में 10 नवंबर को शेयर ट्रांसफर हो जायेंगे।