Drishyam 2 Trailer review.

Drishyam 2 सात साल बाद अजय देवगन स्टारर फिल्म Drishyam के सस्पेंस स्टोरी लेके ए हैं मेकर्स। 

Image: Bollywood hungama

दोस्तों इस फिल्म की कहानी तो आप जानते ही होंगे, लेकिन इसके आगे इस बार क्या नया होनेवाला है देखना बाकि है। 

Image: Business today

ऐसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म और साथ में अजय देवगन और तब्बू की दमदार एक्टिंग फिल्म की प्लस पोईं रही है। 

Image: Times of India

इस बार मेकर्स ने फिल्म को और भी रोमांचक बनाने के लिए अक्षय खन्ना को कास्ट किया है। 

Image: Times of India

IG के बेटे का मर्डर इन्वेस्टीगेशन में इस बार कुछ नया  देखने को मिलेगा।  

Image: Bollywood hungama

2 अक्टूबर और 3 अक्टूबर की सच्चाई इन्वेस्टीगेट करते  हुए नजर आएंगे अक्षय खन्ना। 

सात साल बाद भी पुलिस किस तरह से इस केस पर छान बिन कर रही है , यहाँ दिखाया गया है।

Image: palpalnewshub  

ट्रेलर में फिल्म की स्टोरी को छुपाया गया है, दर्शक सिनेमा हॉल तक आएं  इतना तो ट्रेलर में सस्पेंस रखा  गया है। 

Image: Youtube