Ek Villain Returns 2014 में आई सुपरहिट फिल्म Ek Villain की सीक्वल है।
Ek Villain Returns एक एक्शन, ड्रामा, सस्पेंस मूवी है।
इस बार भी वही लड़कियों की मर्डर करते हुए विलन को दिखाया गया है, लेकिन मास्क के पीछे छुपे खुनी आखिर है कौन ?
Ek Villain में रितेश देशमुख ने एक परफेक्ट विलन का किरदार निभाया था। और इस बार...........
डायरेक्टर मोहित सूरी पूरी कोशिश की है फिल्म के स्टोरी लाइन को बेहतर करने की लेकिन कहीं न कहीं कमी लग रही है ।
अर्जुन कपूर इस मूवी में एक आमिर बाप की बिगड़े हुए बेटे के किरदार में नजर आएंगे, जिसकी किरदार उन्होंने वखूबी निवाया है।
जॉन अब्राहम इस मूवी में एक टेक्सी ड्राइवर के किरदार में नजर आएंगे, जिसे प्यार होता है एक ऐसी लड़की से जो अपनी ड्रीम के लिए कोई भी हद पार कर सकती है।
जॉन अब्राहम की की ऑपोसिट में दिशा पटानी नजर आएंगे, जो फिल्म में ग्लैमर के लिए हैं।
जॉन अब्राहम की एक्शन तो कमाल का है साथ में मास्क के पीछे छुपे विलन कौन है ये जानने के लिए थिएटर में जाना भी जरुरी है।