FIFA WORLD CUP 2022 QATAR- ENG VS IRAN MATCH PREDICTION.

फुटबॉल के महासंग्राम मे आज 2018 की सेमईफ़ीनालिस्ट टीम इंग्लैंड का सामना होगा एशिया की टीम ईरान से। 

IMAGE CREDIT-TALK SPORT

फुटबॉल के इस महासंग्राम मे इंग्लैंड की टीम के जीतने की उम्मीद ज्यादा है,जबकि इंग्लैंड को हराकर ईरान बड़ा उलटफेर कर सकती है।

IMAGE CREDIT-SKY NEWS

इंग्लैंड के कमान उनके कप्तान हैरी कैन के ऊपर है जो एक बहुत ही बड़े खिलाड़ी है। इनसे इंग्लैंड को काफी आशा है।

Caption

IMAGE CREDIT-THE TELEGRAPH

इंग्लैंड की टीम का qualifier  का सफर बेहद आसान था इंग्लैंड लीग मैच मे अपराजित रही है।

IMAGE CREDIT-REUTERS

इंग्लैंड की टीम rusia  मे हुए वर्ल्ड कप 2018 के सेमाइफाइनल मे थी जबकि 2020 मे UEFA EURO की रनरअप टीम थी।

IMAGE CREDIT-THE TELEGRAPH

ईरान की  राष्ट्रीय फुटबॉल टीम को टीम मेली भी कहा जाता है,एशिया की सबसे बेहतरीन टीम मे से एक है। 

IMAGE CREDIT-KHEL NOW

दिसंबर 2014 से मई 2018 तक, ईरान की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम एशिया में सर्वोच्च श्रेणी की टीम बनी रही, 

IMAGE CREDIT-CNN

ईरान की अबतक की सर्वश्रेष्ठ परिणाम एशिया कप विजेता (1968, 1972, 1976) है।

IMAGE CREDIT-NEWS18

ईरान की टीम 6 बार फिफा वर्ल्ड कप मे हिस्सा ले रही है दुर्भाग्य की बात है की ईरान अब तक एक बार भी वर्ल्ड कप के ट्रॉफी नहीं जीत सका है । 

IMAGE CREDIT-KHEL NOW