IMAGE CREDIT-MARACA

क्या 10 नंबर रैंकिंग वाली टीम नीदरलैंड को  20 नंबर रैंकिंग वाली टीम सेनेगल, वर्ल्डकप जैसे बड़े स्टेज पर हराने में कामयाब होगी।

IMAGE CREDIT-ADOBE STOCK

3 बार की वर्ल्ड कप के उपविजेता नीदरलैंड का सामना होगा सेनेगल की टीम से।

IMAGE CREDIT-ADOBE STOCK

सेनेगल ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच ब्रिटिश गांबिया के खिलाफ (1959) में खेला था। जहां सेनेगल ने 2-1 से जीत हासिल की थी।

IMAGE CREDIT-THE CONVERSATION

सेनेगल की विश्व कप में अबतक की सबसे बड़ी उपलब्धि है की सेनेगल ने वर्ष 2002 में क्वार्टरफाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई थी।

IMAGE CREDIT-THE CONVERSATION

2002 के विश्वकप में सेनेगल ने गत विजेता फ्रांस को हराकर सबको चौंका  दिया था।

IMAGE CREDIT-VOI

सेनेगल की सबसे बड़ी जीत उसने जब 2010 में मॉरीशस को 7- 0 से मात दी थी।

IMAGE CREDIT-SPORTS MOLE

फुटबाल के महासंग्राम में वर्ल्डकप जीत कर फाइनल में हार का सिलसिला खत्म करने के इरादे से नीदरलैंड की टीम मैदान में उतरेगी।

IMAGE CREDIT-PLANET SPOT

नीदरलैंड ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच बेल्जियम के विरुद्ध खेला था जिसमे नीदरलैंड ने बेल्जियम को 4-1  से हराया था।

IMAGE CREDIT-METRO UK

नीदरलैंड बिना खिताब के सबसे ज्यादा बार फाइनल खेलने वाली टीम है। नीदरलैंड ने 3 बार फाइनल खेला है (1974,1978,2010)और तीनो बार टीम को हार से संतोष करना पड़ा।

IMAGE CREDIT-METRO UK