Freddy movie review-Kartik Aaryan ने 'फ्रेडी' का नया पोस्टर किया शेयर

image credit-news 9 live

फिल्म के पोस्टर मे कार्तिक आर्यन अपने हाथ मे जबरा लिए हुए है जो की काफी डरावना लग रहा है। 

image credit-news 9 live

हाल ही में 'फ्रेडी' का पोस्टर शेयर किया गया है। जिसमें एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला डरी सहमी दिखीं।

image credit-koimoi

कार्तिक आर्यन ने अपनी इस सस्पेंस, थ्रिलर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में कार्तिक के साथ एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला भी नजर आ रही हैं।  

image credit-koimoi

कार्तिक आर्यन की 'फ्रेडी' फिल्म एक सस्पेंस, थ्रिलर से भरी रोमांचक फिल्म होने वाली है। 

image credit-the hindu

ये साल कार्तिक आर्यन के लिए बेहद खास साबित हुआ है। उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने बॉक्स आफिस पर रिकार्ड कमाई की थी।

image credit-pintrest

फिल्म का पोस्टर को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा, मिलिए फ्रेडी के जुनून कैनाज से।

image credit-news 18

यह फिल्म का पोस्टर देखने से लगता है की यह फिल्म काफी सस्पेंस भरा है।

image credit-news 18

कार्तिक ने एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला के गले पर दांतो के डॉक्टर का एक टूल रखा है और उनके दस्तानों पर खून लगा हुआ है।

image credit-koimoi

कार्तिक की फिल्म 'फ्रेडी अगले महीने 2 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

image credit-news 9 live