Gmail में ग्रुप ईमेल कैसे क्रिएट करें ?
Image Credit: Splaitor
Image Credit: Splaitor
ग्रुप ईमेल बनाने के लिए आपको सबसे पहले contacts.google.com में login करना होगा।
आपका कांटेक्ट लिस्ट अगर खली है तो बाएं तरफ दिख रहे टेबल में से Frequently contacted पे क्लिक करें।
उसके बाद चेक बॉक्स पर क्लिक करें जिन contacts को आप add करना चाहते हैं।
फिर manage level पर क्लिक करें, अगर आपका select किये हुए contacts सही है तो।
उसके बाद आपको एक level create करना hoga .
फिर आप उस ग्रुप को एक नाम दे सकते हैं और save कर सकते हैं।
आपका ईमेल ग्रुप रेडी है जो आपको Left Pane में Level के निचे दिख जायेगा।
इस ग्रुप के मदद से आप एक साथ इन सभी को email कर सकते हैं।