IND Vs AFG मैच से पहले Naveen-Ul-Haq को Swiggy ने किया ट्रोल !

image credit-india.com

ICC वर्ल्ड कप में भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में विराट कोहली और नवीन उल हक पर फैंस की निगाहें लगी होंगी.

image credit-cricket time

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और अफगानिस्तान के क्रिकेटर नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) का सामना होने जा रहा है.

image credit-cricket time

सोशल मीडिया पर हैशटैग नवीन ट्रेंड कर रहा है. इस बहती गंगा में अब फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) ने भी अपने हाथ धो लिए हैं.

image credit-cricket time

स्विगी (Swiggy) ने एक्स पर एक मजेदार पोस्ट किया है जिसे नवीन उल हक पर निशाना माना जा रहा है. स्विगी इंस्टामार्ट ने लिखा, क्षमा करें, दिल्ली के नवीन, लेकिन आम स्टॉक में नहीं हैं,

image credit-cricket time

नवीन उल हक और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच IPL 2023 के एक मुकाबले में जोरदार बहस देखने को मिली थी.

image credit-cricket time

इसके बाद नवीन ने एक मैच में कोहली के जल्दी आउट होने के बाद आम की स्टोरी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जिससे कोहली फैंस काफी भड़क गए थे.

image credit-cricket time

वजह है कि अब नवीन को कोहली फैंस चीकू-चीकू कहकर चिढ़ाते हैं क्योंकि कोहली का निकनैम चीकू हैं.

image credit-cricket time

भारतीय टीम:  रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर

image credit-cricket time

अफगानिस्तान टीम:  रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, इकराम अलीखिल, अब्दुल रहमान, रियाज़ हसन, नूर अहमद.

image credit-cricket time