Internet of Things

Internet of Things  एक ऐसा concept जो दुनिआ को पूरी तरह से बदल देगा।

Internet के जरिए सभी Electronic चीजों को आपस में जोड़ सकते हैं। Internet of Things इंटरनेट के जरिए ही सारी चीजों को कंट्रोल करता है।

सन 1990 में John Romkey ने  सबसे पहले Internet of Things एक टोस्टर में प्रयोग किया था

साल 2005 में यूनाइटेड नेशन अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ ने Internet of Things विषय पर अपनी पहले रिपोर्ट जारी की थी।

Internet of Things एक ऐसा नेटवर्क है जोकि सेंसर और सॉफ्टवेयर के जरिए दूसरे फिजिकल ऑब्जेक्ट को अपने साथ जोड़ देता है और इंटरनेट के सहायता से इन सभी चीजों को कंट्रोल भी करता है।