Jurassic World के एक और नई मूवी का रिलीज़ आज हो चुकी है।
Jurassic World Dominion में लीड एक्टर Chris Pratt के साथ Bryce Dallas Howard, Laura Dern, Jeff Goldblum और Sam Neill नजर आएंगे।
Jurassic World मूवी के लीड एक्टर Chris Pratt बाइक में Dinosaurs के साथ एक जबरदस्त एक्शन scene करते दिखेंगे।
इस बार की कहानी भी पिछले जुरैसिक वर्ल्ड की कहानी की तरह ही लग रही है।
इस बार भी वही नए प्रजातियों के Dinosaurs की खोज।
इस बार भी वही Dinosaurs के मचाने वाली तवाही को दिखाया गया है।
आपको अगर हॉलीवुड मूवी देखना पसंद है तो आपको निराश नहीं होना पड़ेगा।
आपको Action फिल्म के रूप में Jurassic World Dominion देखने में मजा जरूर आएगा।