Kantara Hindi OTT: 'कांतारा'  इस ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेचे गए राइट्स।

Caption

image credit-book my show

ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ मूवी 'कांतारा' थियेटर के बाद ओटीटी पर कई भाषाओं में रिलीज हो चुकी है, लेकिन अभी भी इसे हिंदी में रिलीज नहीं किया गया है। जानिए ये हिंदी कहां रिलीज होगी।

image credit-india today

image credit-india today

ऐसा बताया जा रहा है कि इसका हिंदी वर्जन अमेजन प्राइम वीडियो पर नहीं आएगा, क्योंकि मेकर्स ने किसी दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म को हिंदी के राइट्स बेचे हैं।

image credit-india today

जानकारी के मुताबिक, मेकर्स ने फिल्म के हिंदी वर्जन को अमेजन प्राइम वीडियो नहीं, बल्कि नेटफ्लिक्स को बेचे हैं।

image credit-india today

'कांतारा' उन कन्नड़ फिल्मों की सूची मे आ गई है जिसकी कई ओटीटी रिलीज हैं।

'कांतारा' से पहले 777 Charlie के कन्नड़ वर्जन को voot select पर रिलीज किया गया था। 

image credit-mirchi9

फिल्म  777 Charlie का तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम वर्जन, कन्नड़ ओटीटी रिलीज के दो महीने बाद आया था। 

image credit-mirchi9

image credit-mirchi9

कांतारा' फिल्म थियेटर्स में 30 सितंबर 2022 को रिलीज हुई थी। कांतारा' फिल्म बाकी की भाषाओं में डब करके ओटीटी पर रिलीज करने की प्लानिंग थीं

कांतारा' फिल्म ने हिंदी ओर अन्य भाषयों को मिलाकर 100 करोड़ और वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का कलेक्शन किया था।

image credit-mirchi9

ऋषभ शेट्टी की मूवी 'कांतारा' नेटफ्लिक्स पर 24 नवंबर को रिलीज होगी। 

image credit-mirchi9