साउथ के सुपरस्टार विजय देवराकोण्डा की मूवी LIGER सिनेमा हॉल में रिलीज़ हो चुकी है।

Image Credit: Pinkvilla 

जिस समय लगातार बॉलीवुड की मूवी फ्लॉप हो रही है, ठीक उसी समय विजय देवराकोण्डा अपनी फिल्म LIGER रिलीज़ कर रहे हैं। 

Image Credit: Bollywood Life  

Image Credit: Imdb  

बॉयकट बॉलीवुड के ट्रेंड के चलते कई बड़ी बड़ी बॉलीवूड मूवी बॉक्स ऑफिस में अच्छी बिज़नेस नहीं कर रही है।  

साउथ के सुपरस्टार विजय देवराकोण्डा की मूवी LIGER उनकी पहली बॉलीवुड मूवी है और जिस तरह इस मूवी को देखने के बाद लोगों का रिएक्शन मिल रहा है ये चौकाने वाली बात है। 

Image Credit:Film Companion  

 मूवी LIGER एक पैन इंडिया मूवी है, जो हिंदी के साथ तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज़ हुई है। 

Image Credit: Gulte  

विजय देवराकोण्डा साउथ के एक बड़े एक्टर हैं और उनकी एक्टिंग के दीवाने पुरे देश में हैं। 

Image Credit:India TV News  

LIGER फिल्म के क्लाइमेक्स में Mike Tyson का केमीओ देखने को मिलेगा। 

Image Credit: Pinkvilla 

कहने को तो एक एक्शन  और Martial Arts से भरपूर मनोरंजन देने वाला मूवी है, लेकिन इस मूवी में वो बात नहीं है जो विजय देवराकोण्डा के फिल्मों में देखने को मिलती है। 

Image Credit: Pinkvilla 

Ramya Krishnan इस फिल्म में हीरो यानि विजय देवराकोण्डा के माँ का किरदार निभा रही हैं। 

Image Credit:Imdb  

मूवी की स्टोरीलाइन और स्क्रीन प्ले में कोई दम नहीं है, साथ ही बे फिजूल के गाने फिल्म में डाले गए हैं। 

Image Credit:The Indian Express  

कुलमिलाके इस मोवी के लिए अपनी ढ़ाई घंटे बर्वाद करना सही नहीं है। 

Image Credit: Pinkvilla 

सबसे ज्यादा कमाई करने वाले साउथ फिल्मो के बारे में जानने के लिए निचे click  करें।