एलन मस्‍क बने Twitter के  नए बॉस !

image-livehindustan.com

दुनिया के सबसे रईस इंसान एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया है. 

image-livehindustan.com

ट्विटर को करीब $44 billion मे खरीद गया.

ट्विटर का नया बॉस बनने के बाद मस्क ने 4 अधिकारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

सीईओ पराग अग्रवाल सहित कई बड़े अधिकारियों की हटाया गया .

विजया गाड्डे सहित सीएफओ नेड सेगल और जनरल काउंसिल सीन इन सभी को भी हटाया गया हैं.

ट्विटर पर हैशटैग #Remove_all_BlueTicks की लहर चल रही है.

अब Twitter से हट जाएगा ब्लू टिक?

एलोन मस्क टेसला स्पेस x और  अब ट्विटर के भी मालिक बन गए है .