Pathaan Movie Review जाने पहले दिन की कमाई। फिल्म देखने के लिए हो जाएंगे बेताब

Shahrukh Khan ने सिद्धार्थ आनंद की फिल्म  Pathaan से सिनेमाघरों मे जबरदस्त वापसी की है। 

दुनिया भर मे करीब 8000 स्क्रीन पर रिलीज हुई फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रीस्पान्स देखने को मिल है। 

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन मे बनी मूवी पठान दुनिया मे सबसे ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली पहली मूवी बनी। 

Shahrukh Khan की Pathaan की ओपनिंग शानदार रही ओर जमकर कमाई हुई है। सिनेमाघरों देखने गए लोगों ने शर्ट खोलकर जश्न मनाया गया ।

फिल्म मे वैसे तो कुछ खास नहीं है पर इसके मैकर ने इसमे जबरदस्त फाइटिंग सीन के साथ इस फिल्म को काफी रोमांचक बना दिया है। 

फिल्म मे अतीत और वर्तमान की कहानी को बहुत ही रोमांचक तरीके से दिखाया गया है। फिल्म की एडिटिंग से लेकर फिल्म की सिनेमाग्राफी भी काफी अछि है। 

 पठान के एक्शन सीन पर दर्शकों द्वारा जमकर सिटी ओर तालियों की गूंज सिनेमाघरों मे सुनाई दी गई। 

 इस फिल्म को लेकर बजरंग दल ने जमकर विरोध किया लेकिन विरोध के बाद भी फिल्म को देखने के लिए दर्सको की भीड़ काम न हुई ।

 इस फिल्म दीपिका ओर शाहरुख के बीच केमिस्ट्री को बहुत ही अछे तरीके से दिखाया गया है। दर्शकों मे पठान मूवी को लेकर काफी उत्साह है ।