Raksha Bandhan 2022, रक्षा बंधन का महत्व और इसकी कहानी।
हिन्दुओं का एक महत्वपूर्ण पर्व है रक्षाबंधन जो हर साल श्रावण के महीनों में मनाया जाता है।
भाई बहन की पवित्र रिस्ता रक्षाबंधन के त्वोहार से और भी मजबूत हो जाता है।
इस साल के रक्षाबंधन यानि के Raksha Bandhan 2022 में 11 अगस्त को मनाया जायेगा।
एक बहन अपनी भाई के हाथ में राखी बांधती है, जिसे हिन्दू धर्म के परंपरा के अनुसार एक रक्षा धागा माना जाता है।
Image Credit: National today
एक बहन यह मानती है की उसका भाई हमेशा उसका ध्यान रखेगा, उसपर कोई आंच नहीं आने देगा।
Image Credit: Rajbhog Foods
जहाँ भाई अपनी बहन को हर परिस्थिति में रक्षा का बचन देता है, तो वही बहन भी अपनी भाई के लम्बी उम्र के लिए प्राथना करती है।
Image Credit: The Indian Express
भाई बहन की प्रेम और पवित्र बंधन से भरा यह रिस्ता सदैव बरकरार रहें, प्रभु से यह प्राथना उनके परिवार वाले भी करते हैं।
इस साल 11 अगस्त और 12 अगस्त दो दिन का शुभ मुहूर्त है रक्षाबंधन के लिए।
विश्व भर में जहाँ भी भारत के लोग रहते हैं वहां भी वे पुरे ख़ुशी मन से रक्षाबंधन का त्वोहार मनाते हैं।