रक्षा बंधन के दिन खिलाडी स्टार अक्षय कुमार अपनी मूवी Raksha Bandhan लेके आये हैं।

Image Credit: Bollywood Hungama

Raksha Bandhan Movie Review.

रक्षा बंधन मूवी में एक भाई अपने ४ बहनों के लिए क्या क्या कर सकता है दिखाया गया है। 

Image Credit: Worldnobel

फिल्म की कहानी लाला केदारनाथ और उनकी चार बहनों की है। 

Image Credit: Navbharat times

लाला केदारनाथ जिनकी किरदार में अक्षय कुमार हैं जो अपने चार बहनों की शादी करने के लिए अपने शादी को भी टाल रहे हैं। 

Image Credit: Times of India

लाला केदारनाथ  को चार बहनों की शादी के लिए दहेज़ की चिंता है। 

Image Credit: Bollywood Hungama

चांदनी चौक में लाला केदारनाथ एक चाट की दुकान चलाते हैं और उनकी कमाई इतनी नहीं है की चारों बहनों के लिए दहेज़ एकठा कर सकें। 

Image Credit: Pinkvilla

Raksha Bandhan की कहानी को निर्देशक द्वारा बहुत ही अच्छे तरीके से दिखाया गया है, जो भाई बहन की प्यार और इमोशन के साथ दिखाया गया है। 

Image Credit: Filmfare

रक्षा बंधन एक एंटरटेनमेंट से भरपूर मूवी है और अक्षय कुमार के एक्टिंग देखने लायक है। 

Image Credit: Koimoi.com

समाज को एक बड़ी सोशल मैसेज देता है Raksha Bandhan मूवी। 

Image Credit: Way2OTT