रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI ) Digital Rupee लॉन्च करने जा रही है।

Image : Zee  Business 

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI ) Digital Rupee लॉन्च करने जा रही है।

यह एक वर्चुअल करेंसी होगी, जैसे क्रिप्टोकोर्रेंसी। 

जिस तरह क्रिप्टोकोर्रेंसी ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर काम करता है RBI Digital Rupee  भी इस टेक्नोलॉजी पर काम करेगा। 

लेकिन यह एक decentralized डिजिटल करेंसी नहीं होगी, चूँकि इसे RBI जारी कर  रही है, इसीलिए ये पूरी तरह से centralized होगी। 

RBI के इस डिजिटल रुपया भारत में पूरी तरह से लीगल होगा। 

RBI Digital Rupee सरकारी सिक्योरिटीज की ट्रांसक्शन के लिए उपयोग में लाया जायेगा। 

RBI के अनुसार  Digital Rupee pilot  program के तहत दो चरण में इसे जारी किया जायेगा।

पहला चरण में होलसेल ट्रांज़ैक्शन के लिए और दूसरे चरण में रिटेल ट्रांज़ैक्शन के लिए।