Secure Payment System क्या होता है?

जहाँ भारत कैशलेस इकॉनमी की और तेजी से बढ़ रहा है वही दूसरी और लोग ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं।

ऐसे में एक Secure Payment System को समझना और अपनी  Hard Earn Money को सिक्योर करना जरुरी है।

भारत में हर साल डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से अरबों रुपए का ट्रांज़ैक्शन होता है।

ज्यादातर व्यवसायों में आज डिजिटल पेमेंट को अपनाना पसंद करते हैं, और आज-कल ज्यादातर लोग ऑनलाइन फ्रॉड का ही सीकर होते हैं।

और उन व्यवसायों के लिए यह जरुरी हो जाता है के वे अपने ग्राहकों के लिए एक Secure Payment System मुहैया कराएं ताकि उन्हें कार्ड से पेमेंट करने में कोई प्रॉब्लम न हो।

दुनिया भर में डिजिटल पेमेंट का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है और बहुत सारे payments method का भी अविष्कार हुआ है।

खासकर भारत में UPI पेमेंट सिस्टम को लोग अपना रहे हैं, और इसके जरिये बड़ी आसानी से पैसों की लेन-देन संभव हो रहा है।

ICICI BANK का नया Credit Card के बारे में जानकारी लें।