शाहरुख खान की पहली पैन इंडिया फिल्म का टीजर रिलीज हो गई है।
Image Credit:Google
शाहरुख खान ने की अपनी पहली Pan India Film "JAWAN" की घोषणा।
शाहरुख खान ने की अपनी पहली Pan India Film "JAWAN" की घोषणा।
Image Credit:commons.wikimedia
"JAWAN" 2 नवंबर 2023 को सिनेमा हॉल में रिलीज़ की उम्मीद है।
टीज़र दिखाई गई शाह रुख खान की लुक से पता चलता है की यह मूवी एक धमाकेदार मूवी होने वाली है।
इस फिल्म को Red Chillies Entertainment बैनर में बनाया जा रहा है।
Atlee Kumar जवान मूवी की कहानी और direction का भर संभल रहे हैं।
Atlee Kumar जवान मूवी की कहानी और direction का भर संभल रहे हैं।
Image Credit:commons.wikimedia
एटली ने कहा कि वह शाहरुख खान के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।
एटली ने कहा कि वह शाहरुख खान के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।
Image Credit:commons.wikimedia
जवान फिल्म हिंदी भासा के साथ साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज़ की जाएगी।
जवान फिल्म हिंदी भासा के साथ साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज़ की जाएगी।