Webseries Escaype Live  की कहानी सोशल मीडिया पर आधारित है। 

Image:Google

Escaype Live  की कहानी सोशल मीडिया से लोगों के जिंदगी में क्या क्या बदलाव आ रहा है दिखाया गया है।

एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन से लोगों के उम्मीद और एक app के जरिये सेलेब्रेटी बनने की जूनून को दिखाया गया है।

Escaype Live में जावेद जफ्फेरी एक CEO के किरदार  में नजर आ रहे हैं। 

Image:Google

Escaype Live वेब सीरीज में तमिल एक्टर Siddharth लीड रोल में दिख रहे हैं। 

Image:Google

 वेब सीरीज में  Siddharth Escaype Live कंपनी में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करते नजर आएंगे।

जो अपनी नौकरी से बिलकुल भी खुस नहीं है, सिद्दार्थ ने इस वेब सीरीज में बहुत अच्छा काम किया हुआ है।

और भी कई अच्छे कलाकार इस सीरीज में बेहतरीन काम किये हैं। आपको यह वेब सीरीज देखने के बाद पसंद जरूर आएगा।