SUBHMAN GILL : Age,Career,Status, Record,DEBUT

IMAGE CREDIT-AAJTAK

शुबमन गिल एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है फरवरी 2017 में गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय अंडर-19 टीम की जीत का हिस्सा थे।

IMAGE CREDIT-HINDUSTAN

शुबमन गिल ने 25 फरवरी 2017 को 2016-17 में विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए अपनी लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत की थी। 

IMAGE CREDIT-HINDUSTAN

शुबमन गिल का जन्म  8 सितंबर 1999 को हुआ (आयु 23 वर्ष), फाजिल्का शुबमन गिल की लंबाई: 1.78 मी

IMAGE CREDIT-ESPN CRICINFO

शुभमन गिल अंडर-19 टीम  सबसे तेज शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज थे गिल ने 93 गेंद पर अपना शतक लगाया था।

IMAGE CREDIT-ESPN CRICINFO

सन् 2014 में इन्होंने पंजाब में जिले स्तर की प्रतियोगिता में अंडर-16 टीम की तरफ से निर्मल सिंह के साथ बल्लेबाजी करते हुए 587 रन की साझेदारी की थी. जिसमे इन्होंने 351 रन बनाए थे.

IMAGE CREDIT-AAJTAK

शुभमन गिल ने 31 जनवरी 2019 को अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस वनडे मैच में वह महज 9 रन पर आउट हो गए थे.

IMAGE CREDIT-AAJTAK

शुभमन ने अब तक 9 वनडे मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 71.28 की लाजवाब बल्लेबाजी औसत से 499 रन बनाए हैं.

IMAGE CREDIT-AAJTAK

शुभमन गिल ने अपना टेस्ट डेब्यू 26 दिसंबर 2020 से शुरू हुए मेलबर्न टेस्ट में किया था. 

IMAGE CREDIT-AMARUJALA

शुभमन ने अपने इस डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 45 रन की पारी खेली. दूसरी पारी में वह 35 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने यह टेस्ट 8 विकेट से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबरी पर ला दी थी

IMAGE CREDIT-AMARUJALA