Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने T20I में अपना दूसरा शतक ठोका। 

IMAGE CREDIT-INDIA TV HINDI

सूर्यकुमार यादव अपने दूसरे शतक के बाद रोहित शर्मा के साथ शतक की खास लिस्ट में हुए शामिल।

IMAGE CREDIT-JAGRAN

सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउंगानुई में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक ठोका।

IMAGE CREDIT-AAJ TAK

सूर्यकुमार यादव ने माउंट माउंगानुई में खेली गई इस पारी में 51 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाए जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे।

IMAGE CREDIT-AAJ TAK

सूर्यकुमार यादव आखिरी 19 बॉल में 61 रन बनाए सूर्य के शतक के बदोलत भारत ने न्यूजीलैंड को 191 का विशाल लक्ष्य दिया।

IMAGE CREDIT-AAJ TAK

सूर्यकुमार यादव का 111 रनों का यह स्कोर भारत के लिए चौथा सबसे बड़ा स्कोर रहा।

IMAGE CREDIT-AAJ TAK

तीसरा बेस्ट स्कोर भी सूर्य का ही है 117 रनों का जो उन्होंने इसी साल नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। 

IMAGE CREDIT-AAJ TAK

भारत के तरफ से शतक की बात की जाए तो T20 सबसे ज्यादा शतक रोहित शर्मा के नाम है। रोहित शर्मा ने 4 शतक (106, 118, 100*, 111*) बनाए है। 

IMAGE CREDIT-ICC CRICKET

भारत के तरफ से शतक की बात की जाए तो T20 मे सर्वाधिक स्कोर विराट कोहली का है जिन्होंने 61 गेंदों पर 122 रन अफगानिस्तान के खिलाफ बनाए थे। 

IMAGE CREDIT-BIO WIKI HINDI

इसके अलावा केएल राहुल ने 2, सुरेश रैना, दीपक हुड्डा और विराट कोहली ने एक-एक बार T20 फॉर्मेट में शतक लगाए हैं।

IMAGE CREDIT-BIO WIKI HINDI