अफगानिस्तान T 20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर ।

Image Credit: DNA

श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट्स से हराया ।

image-dreamstime.com

अफगानिस्तान T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली पहली टीम बनी।

image -batsman.com

अफगानिस्तान की टीम इस हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। उसके चार मैच में सिर्फ दो ही अंक हैं।

श्रीलंका अभी भी सेमाइफाइनल के लिए बनी हुई है

image - espn

श्रीलंका के हसरंगा को player of the match अवॉर्ड दिया गया।

image -cricket. com

श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर सुपर-12 में दूसरी जीत दर्ज की। चार मैच में उसके अब चार अंक हो गए हैं।

image : Hindustan times

श्रीलंका अभी भी सेमाइफाइनल के लिए बनी हुई है।

image : Hindustan times

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 144 रन बनाए। 

image : Kreedon

जवाब में श्रीलंका ने 18.3 ओवर में चार विकेट पर 148 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।