T20 वर्ल्ड कप-भारत की तीसरी जीत सेमाइफाइनल मे जगह पक्की।

भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 184 रन बनाए।

image-aajtak.in

बारिश के कारण बांग्लादेश को जीत के लिए 16 ओवर में 151 रन का लक्ष्य मिला। 

image-news18.com

बांग्लादेश 16 ओवर में छह विकेट पर 145 रन ही बना सकी।

image-cricbuz.com

भारत के लिए मैच में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 64 रन बनाए।

image-news18.com

केएल राहुल ने 32 गेंद पर 50 रन बनाए।

image-news18.com

बांग्लादेश के तरफ से लिटन दास ने सबसे ज्यादा 27 गेंद पर 60 रन बनाए। 

image-news18.com

बांग्लादेश आखिरी ओवर में 20 रनों की आवश्यकता थी। अर्शदीप सिंह ने 14 रन ही बनाने  दिए।

image-news18.com

इस जीत के साथ भारत के लिए सेमीफाइनल की राह आसान हो गई है। उसके चार मैच में छह अंक हो गए हैं।

image-news18.com