Vadh Trailer out : संजय मिश्रा-नीना गुप्ता के फिल्म वध के ट्रैलर ने रोंगटे खरे किए। 

image credit-the statesman

संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर अपकमिंग थ्रिलर फिल्म 'वध' का ट्रेलर youtube पर रिलीज हो गया है। 

image credit-india forums

संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की यह सस्पेंस मर्डर फिल्म की झलक देख आपकी सांसें थम जाएंगी

image credit-india forums

फिल्म का ट्रैलर ऐसा है की  महरौली में हुई श्रद्धा हत्याकांड की याद दिलाता है। 

image credit-india forums

इस फिल्म का ट्रेलर दिल दहलाता नजर आ रहा है। फिल्म 'वध' का 2 मिनट 41 सेकंड का यह रोमांचक थ्रिलर ट्रेलर सांसें थाम देने का दम रखता है।

image credit-india forums

फिल्म के इस ट्रेलर ने दर्शकों को पूरी तरह से हिल कर रख दिया है। संजय मिश्रा से ऐसी पहली बार स्क्रीन पर इस तरह के किरदार में देखेंगे।

image credit-india forums

संजय मिश्रा और नीना गुप्ता ने ट्रेलर में दर्शकों को हैरान कर दिया। यह ट्रेलर उम्मीद से कहीं अधिक साबित हुई है। 

image credit-navbharat times

'वध' के बारे में बात करते हुए संजय मिश्रा ने कहा, 'एक अभिनेता के रूप में मैंने कभी भी इस तरह के किरदार की कल्पना नहीं की थी,

image credit-navbharat times

वहीं उन दोनों से एक ऐसा अपराध हो जाता है जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकते। हालांकि, इस अपराध के इर्द-गिर्द की कहानी दिलचस्प नजर आ रही है।

image credit-navbharat times

संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की 'वध' फिल्म 9 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी।

image credit-navbharat times