आज सिनेमा हॉल पर रिलीज़ हुई ह्रितिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म Vikaram Vedha .
Image Credit: imdb
Image Credit: imdb
आपको बता दें की फिल्म Vikaram Vedha एक रीमेक मूवी है जो 2017 में आई विक्रम विधा की रीमेक है।
Image Credit: imdb
Image Credit: imdb
ह्रितिक रोशन एक गैंग स्टार Vedha के किरदार निभे रहे हैं और सैफ अली खान Vikram के किरदार में, जो की एक पुलिस की भूमिका है।
Image Credit: celebrity land
Image Credit: celebrity land
फिल्म में एक ही कहानी के कई पेहलु दिखाए गए हैं , जिस तरह से Vedha विक्रम को कहानी सुनते हैं उसमे क्या सच है और क्या झूट, यही तो आप देखेंगे इस फिल्म में।
Image Credit: india today
Image Credit: india today
जरुरी नहीं है की हर वो कहानी सच्ची हो जो हम सुनते हैं या देखते हैं, इस ही सुलझाने में लगे हैं Vikram जो की एक शातिर पुलिस हैं।
Image Credit: india today
Image Credit: india today
अगर आपने original मूवी नहीं देखि तो आपको एक अलग तरह का बॉलीवुड लगेगा जिसमे ह्रितिक और सैफ की तारीफ करते नहीं थकेंगे।
Image Credit: timesofindia
Image Credit: timesofindia
ओरिजिनल फिल्म में Vedha के किरदार को विजय सेतुपति ने निभाया था , लेकिन ह्रितिक को Vedha के किरदार में देखने के बाद आप विजय सेतुपति को भूल जायेंगे।
Image Credit: news18
Image Credit: news18
इस फिल्म की सबसे खास बात है इसकी म्यूजिक, ह्रितिक के हर एंट्री पे जो बैकग्राउंड म्यूजिक का experience आपको मिलेगा वो कुछ अलग ही होगा।
Image Credit: rediff
Image Credit: rediff
2 घंटे 45 मिनट की मूवी में कहानी को इस तरह से दिखाया गया की , आपको पता भी नहीं चलेगा की फिल्म इतनी लम्बी थी।