Who is PK Rosy : जिसे Google ने डूडल बनाकर दिया सम्मान।
PK Rosy भारत की पहली दलित अभिनेत्री और मलायलम सिनेमा की पहली एक्ट्रेस है।
PK Rosy की बर्थ एनिवर्सी के अवसर पर आज यानी 10 फरवरी को गूगल ने PK Rosy याद करते हुए एक गूगल डूडल बनाया है।
मलयालम सिनेमा जगत में अपने अभिनय का जादू चलाने वाली अभिनेत्री PK Rosy की आज 120वीं जयंती है।
PK Rosy का जन्म 10 फरवरी, 1903 को तिरुवनंतपुरम, केरल में हुआ था।
इनका असली नाम राजम्मा था। छोटी सी उम्र से ही एक्टिंग का शौक होने के कारण उन्होंने बड़े होकर अभिनेत्री बनने का मन बना लिया था।
साल 1928 में मलयालम फिल्म 'विगाथाकुमारन' (द लॉस्ट चाइल्ड) में मुख्य भूमिका निभाकर अपने प्रदर्शन के से सभी बाधाओं को तोड़ दिया था।
इस फिल्म में एक दृश्य ऐसा था, जिसमें हीरो, रोजी के बालों में लगे फूल को चूमता है। इस सीन को देख लोगों का जमकर गुस्सा फूटा था।
इस सीन के कारण रोजी का घर तक जला दिया था और तो और अभिनेत्री को राज्य छोड़ने के लिए भी मजबूर किया था।
गूगल ने उनके सम्मान में लिखा, 'आपके साहस और आपके द्वारा छोड़ी गई विरासत के लिए धन्यवाद, पीके रोजी।'