रामायण मे दिखेंगे यश और रणबीर फिल्म का शूटिंग शेड्यूल हुआ लॉक!

image credit-x.com

फिल्म रामायण के पहले पार्ट की शूटिंग के लिए यश ने 15 दिन दिए हैं!

image credit-MASHABLE INDIA

नितेश तिवारी की फिल्म रामायण मे रावण की भूमिका मे नजर आने वाले है यश । 

image credit-patrika

रणबीर कपूर निभाएंगे भगवान श्री राम का किरदार और साई पल्लवी माता सीता का किरदार निभाएंगी.

image credit-fillmfare.com

पहले सीता का रोल आलिया भट्ट करने वाली थी.पर अब सीता का किरदार साई पल्लवी निभाएंगी ।

image credit-filmybit

नितेश तिवारी ने जब से अपनी फिल्म 'रामायण' की घोषणा की है तब से हर तरफ इसी फिल्म की चर्चा हो रही है ।

image credit-tfipost.in

रामायण मे साथ आने वाले है दो बड़े सुपरस्टार,फिल्म 'KGF' के बाद यश ओर 'एनिमल' के बाद रणबीर कपूर दोनों का साथ आना मतलब फिल्म जबरदस्त होने वाली है ।

image credit-mashable.com

रामायण फिल्म का VFX ऑस्कर विनिंग कम्पनी DNEG तैयार कर रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि नितेश तिवारी ऐसी दुनिया रचने वाले हैं, जो दर्शकों के होश उड़ा देगी.

image credit-x.com

रामायण सिर्फ अपने विजुअल्स पर नहीं खेलेगी.बल्कि इसकी स्टोरीटेलिंग,इमोशंस और कैरेक्टर बिल्डिंग पर बहुत काम किया जाएगा

image credit-patrika

ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म का VFX लगभग तैयार हो चुका है. अब इसमें ऐक्टर्स के प्रवेश की बारी है.फिल्म जुलाई मे रिलीज होगी । 

image credit-x.com