Yashoda Teaser out

‘Yashoda’ ने रिलीज से पहले ही कमाए करोड़ो

image-pynr.in

सामंथा स्टारर 'Yashoda' ने रिलीज से पहले ही कमाए 45 करोड़ रुपए।

image credit-koimoi.com

फिल्म सरोगेसी के मुद्दे पर आधारित एक एक्शन पैक्ड थ्रिलर होगी जिसमें सामंथा बेहतरीन  स्टंट करते भी नजर आएंगी

image credit-indianexpress.com

‘यशोदा’ में सामंथा एक जवान लड़की की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जो एक सेरोगेट रैकेट के जाल में फंस जाती है

image credit-m.timesofindia.com

सामंथा (Samantha) साउथ फिल्म इंडसट्री की सबसे लोकप्रिय और चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं.

image credit-twitter.com

'यशोदा' एक महिला कैदी के सर्वाइवल की कहानी है, जिसे मूल रूप से तेलुगु में शूट किया गया है। 

image credit-socialnews.xyz

उन पर जानलेवा हमले भी होते हैं लेकिन वे हर कीमत पर उनकी कोख में पल रहे बच्चे को बचाने की कोशिश करती हैं.

image credit-mensxp.com

‘Yashoda’ फिल्म नेअपने राइट्स अमेजन प्राइम को 45 करोड़ रुपए में बेच दिए. 

image credit-m.timesofindia.com

सामंथा ‘फैमिली मैन 2’ सीरीज़ से बॉलीवुड में डेब्यू किया,

image credit-thehansidia.com

'यशोदा' फिल्म तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा मे 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। 

image credit-m.timesofindia.com